menu-icon
India Daily

बिहार में नौकरी की बहार! नीतीश कैबिनेट ने 27 हजार से अधिक नौकरियों को दी मंजूरी, जानें कब से शुरू होगी भर्ती?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, नीतीश कैबिनेट ने 27,000 से अधिक नई सरकारी नौकरियों को मंजूरी दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Nitish cabinet approved more than 27 thousand jobs in Bihar
Courtesy: X

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 27,000 से अधिक नई सरकारी नौकरियों को मंजूरी दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई. इस निर्णय से विभिन्न विभागों में भर्तियों का रास्ता खुल गया है, जिसे युवाओं के लिए अवसर और रोजगार सृजन की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है. 

इस योजना के तहत सबसे अधिक नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में होंगी. कुल 20,052 पदों को भरने की स्वीकृति दी गई है, जिससे बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं और सशक्त होंगी. यह कदम ग्रामीण और शहरी इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने में मदद करेगा. अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी दूर होने से मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा, और स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा. 

इन विभागों में की जाएगी भर्ती 

राज्य सरकार ने सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों पर भर्ती को भी हरी झंडी दी है. यह कदम उर्दू भाषी समुदाय को सरकारी सेवाओं से जोड़ने और भाषाई समावेश को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा. कृषि विभाग में 2590 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. शराब निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 48 पदों पर नियुक्तियां होंगी.  

युवाओं के लिए नई राह

यह घोषणा बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की नई उम्मीद लेकर आई है. विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली ये भर्तियां न केवल बेरोजगारी कम करेंगी, बल्कि राज्य के विकास में भी योगदान देंगी.