menu-icon
India Daily

दरोगा और सिपाही की शादी में जबरदस्त हंगामा, सिंदूर भरते ही झड़ा जोरदार थप्पड़; टपकने लगे दुल्हन के आंसू

बिहार के नवादा जिले में एक हैरान करने वाली घटना घटी, जहां एक दारोगा और महिला सिपाही ने शोभनाथ मंदिर में शादी की, लेकिन शादी के बाद विवाद हो गया. दारोगा ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा, जिससे महिला सिपाही गिर पड़ी और रोने लगी, घटना कैमरे में कैद हो गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar News
Courtesy: Pinterest

 

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दरोगा और महिला सिपाही ने शोभनाथ मंदिर में शादी रचाई, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया. दोनों के बीच विवाद के बाद दारोगा ने अपनी पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बन गया.

महिला कांस्टेबल कटिहार जिले के कुरसेला की रहने वाली हैं, जबकि दारोगा मुंगेर जिले के धरहरा गांव का सचिन कुमार है. दोनों ने शोभनाथ मंदिर में विवाह किया, लेकिन शादी के तुरंत बाद विवाद शुरू हो गया. जैसे ही दारोगा ने महिला सिपाही की मांग में सिंदूर भरा, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. फिर, दारोगा ने महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगते ही महिला सिपाही गिर पड़ी और रोने लगी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया.

महिला सिपाही ने की शिकायत

इस पूरे मामले के बाद महिला सिपाही ने उच्च अधिकारियों को शिकायत दी. सिपाही की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने तत्काल प्रभाव से दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है और इसलिए दरोगा को सस्पेंड किया गया है.

इंटरनेट पर मचा बवाल

इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां लोग दारोगा को अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करते हुए देख रहे हैं, लेकिन महिला सिपाही ने कैमरे के सामने अपने पति की करतूत का खुलासा कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है. इस पूरी घटना ने एक बार फिर से यह सवाल उठाया है कि पुलिस विभाग में महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.