Muzaffarpur: कांटी थाने की कस्टडी में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान आनंद कुमार झा उर्फ शिवम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने बाइक लूट के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि शिवम ने आत्महत्या की है, जबकि परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस के अनुसार, शिवम का शव कस्टडी में मफलर के फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिवम को पीटा और फिर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.
घटना से आक्रोशित शिवम के परिजन और ग्रामीण थाने में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने थानेदार सुधाकर पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. डीएसपी पश्चिमी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें शिवम की मां, मामा, मामी, भाई सहित कई लोग घायल हो गए.
एसएसपी सुशील कुमार ने थानेदार, ओडी पदाधिकारी और संतरी ड्यूटी के सिपाही की लापरवाही मानते हुए तीनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
शिवम की मां रिंकी देवी ने थानेदार, दारोगा, मुंशी और अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिवम को झूठे आरोप में घर से उठाया था और बेरहमी से पीटा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिवम को छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये मांगे गए थे और 10 हजार रुपये देने के बाद भी उसे नहीं छोड़ा गया.
एफएसएल की टीम ने कस्टडी और शव की जांच की है. शव का पोस्टमार्टम किया गया है और वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया गया है. पुलिस ने कस्टडी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें शिवम रोशनदान की ग्रिल में मफलर से फंदा लगाने के लिए शौचालय की दीवार पर चढ़ते हुए दिख रहा है. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में आत्महत्या करने का पूरा दृश्य कैद नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.