Muzaffarpur Slum Fire: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. जहां बुधवार की सुबह एक झुग्गी बस्ती में लगी गई जिसमें चार बच्चे झुलस गए, जिनमें तीन भाई-बहन थे. दरअसल, सुबह करीब 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने रामपुर मणि पंचायत की दलित बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते 50 घरों तक फैल गई. इस हादसे में करीब 200 लोग बेघर हो गए. यह हादसा बरियारपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
मृतकों में राज पासवान के तीन बच्चे ब्यूटी कुमारी (8), सृष्टि कुमारी (6) और विपुल कुमार (10) और छोटू पासवान की बेटी अंशिका कुमारी (5) शामिल हैं. घटना के वक्त बच्चे घर पर थे जबकि उनके माता-पिता खेत में गए हुए थे. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों और 25 दमकल कर्मियों ने तीन घंटे तक मशक्कत की.
शुरुआत में आग लगने के बाद 15 और बच्चे लापता बताए गए थे. मुजफ्फरपुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली. डीएम ने चार बच्चों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, 'आग बहुत भीषण थी. इससे खासकर बच्चों में दहशत फैल गई और उनमें से कुछ आग में फंस गए.' सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिए एक एसडीएम को मौके पर भेजा गया है.
डीएम ने कहा, 'निवासियों के लिए दो दिनों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. प्रशासन पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की भी योजना बना रहा है.' जिला अग्निशमन अधिकारी त्रिलोकी नाथ झा ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे. घटना में चार सिलेंडर भी फट गए, जिससे भारी तबाही हुई. आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है. मृतकों के शवों को श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.