menu-icon
India Daily

कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंचा सनकी आशिक, मांगी गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल; मना करने पर की तोड़फोड़

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी प्रेमी अपनी प्रेमिका की कॉल डिटेल निकालने के लिए कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंच गया. कॉल डिटेल्स न मिलने पर उसने ऑफिस में हंगामा मचाया दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Muzaffarpur Crime News
Courtesy: Social Media

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी प्रेमी अपनी प्रेमिका की कॉल डिटेल निकालने के लिए कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंच गया. कॉल डिटेल्स न मिलने पर उसने ऑफिस में हंगामा मचाया दिया. उसने कुल्हाड़ी से ऑफिस में तोड़फोड़ की और महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की. आरोपी को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले किया मामला दर्ज किया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक कॉल डिटेल्स निकालने के लिए टेलीकॉम ऑफिस गया था. लेकिन किसी कारण कर्मचारियों ने डिटेल्स देने के लिए मना कर दिया. गुस्से में युवक ने ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद आसपास भीड़ जमा हो गई और आरोपी को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई की. फिर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

युवक की जमकर पिटाई

यह मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. तोड़फोड़ की आवाज आने के बाद स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद आरोपी को कार्यालय से बाहर लाया गया और जमकर पिटाई की. लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान रामदयालु निवासी प्रखर कुमार के रूप में हुई है. 

कुल्हाड़ी से ऑफिस में की तोड़फोड़

युवक पूछताछ के दौरान मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था. युवक ने घटना को लेकर बताया कि कुछ दिन पहले गर्लफ्रेंड की फोन नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाने के लिए टेलीकॉम ऑफिस आया था. वहां मौजूद कर्मियों नंबर की जानकारी देने के लिए मना कर दिया तो गुस्से में गाली-गलौज करके चला और फिर बुधवार को कुल्हाड़ी लेकर ऑफिस पहुंचा. अंदर घुसते ही ग्लास को तोड़ने लगा.