Bihar Bride Runs Away With Lover: बिहार के मुंगेर जिले से एक ऐसा आश्चर्यजनक मामला सामने आया है जिसने लोक लाज की सारी सीमाओं को तोड़ दिया. यहां, एक 21 वर्षीय दुल्हन अपनी ही शादी के दिन, जयमाला की रस्म पूरी होने के तुरंत बाद, अपने प्रेमी के साथ चुपचाप फरार हो गई. इस घटना से लड़की के परिजन गहरे सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं.
यह अजीबोगरीब घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सति स्थान गांव निवासी अरुण मंडल की 21 वर्षीय पुत्री नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की बीती रात होने वाली शादी में घटी. शादी की तैयारियों को लेकर पूरे परिवार में उत्साह का माहौल था, लेकिन जयमाला के बाद अचानक सब कुछ बदल गया.
मिली जानकारी के अनुसार, बारात धूमधाम से गांव पहुंची और जयमाला की रस्म भी खुशी-खुशी संपन्न हुई. लेकिन, जयमाला समाप्त होते ही नेहा ने रसगुल्ला खाने की इच्छा जताई और हाथ धोने के बहाने मंडप से उठी. इसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. परिवार वालों को इस बात का पता तब चला जब शादी के मंडप में कन्यादान की रस्म के लिए नेहा को बुलाया जा रहा था और वह अपने कमरे में मौजूद नहीं थी.
जब दूल्हे और बारातियों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. दूल्हे ने गुस्से में अपने सिर पर सजा सेहरा उतार फेंका, जिसके बाद पगड़ी पहने अन्य बारातियों ने भी ऐसा ही किया और वे सभी नाराज होकर बिना दुल्हन के ही वापस लौट गए. लड़की के परिवार वालों ने दूल्हे और उसके परिवार को उनकी दूसरी बेटी के साथ शादी करने के लिए मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लड़के वालों ने इनकार कर दिया और वे गुस्से में वहां से चले गए.
दुल्हन नेहा के पिता अजय मंडल ने बताया, 'हमारी चार बेटियां और दो बेटे हैं. शादी के लिए हमने ढाई लाख रुपये दहेज भी दिया था. पहले नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय शादी की तारीख तय की गई थी, लेकिन लड़के वालों ने किसी कारण से मना कर दिया. जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 की नई तारीख तय की गई. बुधवार को बारात हमारे घर आई, हमने उनका स्वागत किया. बारातियों के लिए मछली और चावल का भोजन बनवाया गया था. लेकिन जयमाला के बाद जब मेरी बेटी कमरे में गई, तो थोड़ी देर बाद उसे मंडप में बुलाया गया, पर वह कमरे में नहीं थी. खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.'