Train caught fire in Begusarai: बिहार के बेगूसराय जिले में एक चलती ट्रेन में अचानक आग लग गई. यह घटना टिलरथ स्टेशन के पास हुई, जब ट्रेन जमालपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही इंजन में आग लगी, ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही लोग घबरा गए. कई यात्रियों ने जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदकर भागना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस डरावनी घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें इंजन से उठती लपटें साफ नजर आ रही हैं.
ट्रेन में आग लगने का वीडियो आया सामने
ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. जैसे ही उन्हें इंजन से धुआं निकलता दिखा, उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. इस वजह से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका मिला और राहत कर्मियों को आग बुझाने का समय मिला.
बेगूसराय के तिलरथ जमालपुर डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी आग। pic.twitter.com/ZMV05UNPfp
— Bihar Congress (@INCBihar) April 19, 2025
रेलवे ने शुरू की जांच
यह ट्रेन डीजल मल्टीपल यूनिट (DMU) थी, जो टिलरथ से जमालपुर जा रही थी. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह घटना सोनपुर रेल मंडल के बरौनी-कटिहार रेल खंड पर हुई.
कोई जनहानि नहीं, लेकिन डर का माहौल
सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, घटना के बाद यात्रियों में काफी डर और घबराहट देखने को मिली. आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.