बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आए दिन नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं. तेजस्वी बिहार में हो रही हर क्राइम पर नजर रखते हैं और उसे लेकर सरकार से सवाल करते हैं. इसी सिलसिले उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पिछले कुछ दिनों में हुए हत्या और घटना के बारे में जानकारी दी.
तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, बेगूसराय में दो युवकों की हत्या, सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या, नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मार हत्या, मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी, मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी, पटना में जेडीयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी, नालंदा में दो महिलाओं की हत्या, पटना में बस ड्राइवर की गोली मार हत्या. कितनी हत्याओं की जानकारी दें यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही है. बिहार में विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. पुलिस शराबबंदी के नाम पर उगाही में लीन है.
बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 22, 2025
बेगूसराय में दो युवकों की हत्या
सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या
नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मार हत्या
मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी
पटना में जेडीयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी
नालंदा में दो महिलाओं की हत्या
पटना में बस ड्राइवर…
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. राजद ने अपने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है. विधानसभा की 243 सीटों पर इस साल अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होंगे. अभी चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं की है.
एजेंसी C-Voter एक सर्वे किया है. बिहार में सीएम के रूप जनता की पहली पसंद कौन है? इस सर्वे से पता चला है कि मौजूदा CM नीतीश कुमार अगले बिहार चुनाव के लिए पहली पसंद नहीं रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार हैं. प्रशांत किशोर सीएम फेस के लिए बिहार की दूसरी पसंद बन गए हैं.