Bihar News: शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की स्थापना दिवस के मौके पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार रहें क्योंकि मोदी सरकार अगस्त तक गिर सकती है.
लालू यादव ने कहा, 'मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो तैयार रहें क्योंकि चुनाव किसी भी वक्त हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और वह अगस्त तक गिर सकती है.'
#WATCH | Former Bihar CM and RJD chief Lalu Prasad Yadav says, "I appeal to all party workers to be ready, as elections can happen anytime. Modi's government in Delhi is very weak and it can fall by August..." pic.twitter.com/WHK832xH62
— ANI (@ANI) July 5, 2024
तेजस्वी ने बोला बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला
वहीं इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की डबल इंजन सरकार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'लोग कह रहे हैं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है...पिछले 20 दिनों में राज्य में एक दर्जन से ज्यादा पुल धराशायी हुए हैं. कई ट्रेन हादसे हो चुके हैं. राज्य में अपराध चरम पर है. पेपर लीक के मामले हो रहे हैं लेकिन सरकार में से कोई भी इन मुद्दों पर बोलने को राजी नहीं है.'
#WATCH | Patna | Speaking on RJD's foundation day event, Tejashwi Yadav says, "...People say there is double engine government in Bihar...In the past 20 days, more than a dozen bridges have collapsed in the state. A number of train accidents have happened. Crimes are at their… pic.twitter.com/K4ANoKoh3T
— ANI (@ANI) July 5, 2024
तो गिरफ्तार कर लो हमें
तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा, 'हम ही पेपर लीक कर करवा रहे हैं...हम ही पुल गिरवा रहे हैं...तो गिरफ्तार कर लो हमें.' पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 17 सालों से ग्रामीण विकास विभाग जेडीयू के पास है. मैं सीएम और बीजेपी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो डिटेल जारी करें कि जो पुल गिरे हैं उन्हें बनाने की अनुमति किसने दी थी और उनकी आधारशिला किसने रखी. इससे साफ हो जाएगा कि कौन भ्रष्टाचारी है.'
#WATCH | Patna | Speaking on RJD's foundation day event, Tejashwi Yadav says, "...If anyone raised reservation quota to 75%, it was the Mahagathbandhan government...BJP is against reservation...After NDA-BJP govt came to power in Bihar, it stopped the reservation hike in the… pic.twitter.com/sUYSSlXotO
— ANI (@ANI) July 5, 2024
आरक्षण के खिलाफ है बीजेपी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने आरक्षण कोटा 75% बढ़ाया, तो वह महागठबंधन सरकार थी...बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है...बिहार में एनडीए-बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद उसने राज्य में आरक्षण में बढ़ोतरी रोक दी. यही कारण है कि हम कहते रहे हैं कि भाजपा न केवल बिहार के खिलाफ है, बल्कि आरक्षण के भी खिलाफ है..."
बीजेपी ने दिया जवाब
तेजस्वी के आरोपों पर बीजेपी-जेडीयू ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि पहले पुल के मंत्री तेजस्वी यादव ही थे. केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव डेढ़ साल तक ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. तेजस्वी काम कर रहे थे कि मजा कर रहे थे, उन्हें बताना चाहिए.