Bihar: बिहार के बेगुसराय में दो बकरी चोरों को भीड़ ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को खूंट से बांधकर पिटाई की. भीड़ की पिटाई से दोनों चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भीड़ के पीटने से एक की हालात बहुत ही गंभीर हो गई थी, जिसके चलते इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरे की हालात गंभीर बताई जात रही है. उसका इलाज चल रहा है.
यह घटना बिहार के बेगुसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के भानंदपुर गांव की बताई जा रही है. जिन 2 युवकों ने बकरी चुराने की कोशिश की थी उनकी पहचान राहुल कुमार और मोहित कुमार के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल और मोहित कुमार नाम के युवक बाइक से बकरी चुराने आए थे. दोनों बकरी चोरी करके भाग रहे थे तभी गांव वालों ने उन्हें देख लिया. इसके बाद गांव वालों ने बाइक से दोनों का पीछा किया. बकरी चोरी करके बाइक से भाग रहे युवकों की बाइक अचानक खराब हो जाती है. उनका पीछे कर रहे गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद गांव वालों ने खूंटे से बांधकर उनकी पिटाई की.
गांववालों ने दोनों युवकों की पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिसवालों को सौंप दिया. युवकों की हालात देखकर पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने गंभीर अवस्था में दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मोहित नाम के युवक ने बताय कि वो और उसके साथी ने गांवों वालों से रहम की भीख मांगी इसके बावजूद उन्होंने नहीं छोड़ा. खूंटे से बांधकर पिटाई की.
बयान देने के बाद इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई है. बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मुकेश की मृत्यू से उसके घरवालों की हालात खराब है. एसपी मनीष कुमार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक जांच टीम भी गठित कर दी है.