menu-icon
India Daily

नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग लड़की से छेड़खानी

नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक परिवार अपने नाबालिग बेटी के साथ सफर कर रहा था. ट्रेन जब प्रयागराज स्टेशन को पार कर चुकी थी, तभी देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने सो रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 rajdhani express
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की घटना ने रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. यह घटना सोमवार देर रात उस समय हुई, जब ट्रेन प्रयागराज से पटना की ओर बढ़ रही थी. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन छेड़खानी करने वाले आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. हैरानी की बात यह है कि पीड़ित लड़की के परिजनों ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, जिससे जांच और जटिल हो गई है.

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक परिवार अपने नाबालिग बेटी के साथ सफर कर रहा था. ट्रेन जब प्रयागराज स्टेशन को पार कर चुकी थी, तभी देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने सो रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की कोशिश की. लड़की के शोर मचाने पर उसके परिजन जाग गए और उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. 

घटना की जानकारी तुरंत परिजनों ने रेलवे के टोल-फ्री नंबर 139 पर दी. रेलवे अधिकारियों ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तैनात कर दी गईं. पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश की. हालांकि, परिजनों ने किसी कारणवश लिखित शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने से बचने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की. आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन के उस कोच की जांच की, जहां यह घटना हुई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है.