Patna Hotel Fire: पटना के एक होटल में भीषण आग लगी है. पटना जंक्शन से कुछ दूर पाल होटल में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले में 3 महिला और 3 पुरुष हैं. हादसे में 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. सभी को PMCH में भर्ती कराया गया है.
डीएसपी कृष्ण मुरारी का बताया कि इस हादसे में 5-6 लोगों की मौत हो गई है. 30 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
#WATCH | Patna, Bihar: Krishna Murari, DSP (law & order) says, "5-6 people have died. More than 30 people have been rescued. 7 are seriously injured and have been sent to hospital..." https://t.co/yT6pLszXO2 pic.twitter.com/8P1aq4JNiH
— ANI (@ANI) April 25, 2024
बताया जा रहा है कि आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. होटल के नीचे खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह चार मंजिला है. आग सभी फ्लोर पर फैल गई है. आग से आसपास के बील्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है.