Bihar Weather: आज बिहार में बरसेंगे बादल, 7 जिलों में होगी झमाझम बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी में रहात मिलेगी. बिहार में आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ठिक रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.  

Social Media

Bihar Rain Alert: बिहार में होली से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी में रहात मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी दो-तीन दिनों तक मौसम ठिक रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.  

किन जिलों में होगी बारिश?  

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 और 9 मार्च को बिहार के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके चलते मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसके साथ ही मौसम में बदलाव के कारण सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने के आसार हैं. किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज बारिश और हवा फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है.  

बिहार में तापमान का हाल  

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार में बीते दिनों तेज हवाओं और बादलों की मौजूदगी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. खबरों के मुताबिक पटना का अधिकतम तापमान 30.1°C रहेगा वहीं खगड़िया में सबसे अधिक तापमान 32.1°C रहने वाला है. बिहार के 28 दूसरे शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई.   

बिहार सरकार ने मौसम पूर्वानुमान को अधिक सटीक और प्रभावी बनाने के लिए भागलपुर में एक नया मौसम विज्ञान केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 में इसकी घोषणा की है. सरकार ने इस केंद्र की स्थापना के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है, जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा. नए केंद्रों से जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन को लेकर बेहतर पूर्वानुमान संभव होगा. इस योजना से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.  

क्या होगा बारिश का असर?  

बिहार में बारिश की वजह से गर्मी में कमी आएगी, जिससे होली के दौरान मौसम सुहावना रहेगा. इसके साथ ही बारिश को लेकर किसानों के लिए सतर्कता जरूरी, क्योंकि तेज हवाओं और बारिश से गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है. यात्रा करने वालों के लिए सलाह – बारिश और तेज हवा के चलते सड़क पर सतर्कता बरतें.