menu-icon
India Daily

Video: पहली नजर में आर्केस्ट्रा डांसर का दीवाना हुआ युवक, नाचते-नाचते मांग में भरा सिंदूर

प्यार किसी भी बंधन से परे होता है, और जब दिल से किसी को चाहा जाता है तो इंसान अपनी सभी सीमाओं को तोड़ देता है. बिहार में एक युवक ने अपनी दोस्त की शादी में आकर आर्केस्ट्रा डांसर से प्यार किया और उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Married Orchestra Girl
Courtesy: Instagram

Man Married Orchestra Girl: प्यार किसी भी बंधन से परे होता है और जब दिल से किसी को चाहा जाता है तो इंसान अपनी सभी सीमाओं को तोड़ देता है. इस बात का ताजा उदाहरण बिहार से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी दोस्त की शादी में आकर न केवल अपनी मोहब्बत का इजहार किया, बल्कि उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया और उसे अपनी पत्नी बना लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस युवक की दिलेरी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बिहार में शादी-ब्याह का आयोजन बहुत धूमधाम से होता है और यहां पर हर समारोह में परिजनों और मेहमानों की खास उपस्थिति रहती है. एक युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गया था, लेकिन वहां क्या हुआ, ये कहानी अब सुर्खियों में है. दरअसल, उस शादी में आर्केस्ट्रा के लिए एक डांसर को बुलाया गया था और जब युवक ने उसे नाचते हुए देखा तो उसे पहली ही नजर में उससे प्यार हो गया.

लड़की की मांग में भरा सिंदूर

युवक को इस लड़की से इतनी मोहब्बत हो गई कि उसने बिना देर किए स्टेज पर चढ़कर सिंदूर का डिब्बा निकाला और लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. इस घटना से सभी लोग हैरान हो गए, क्योंकि शादी के इस मौके पर जहां आमतौर पर लोग लडकी-लड़के के परिवार वालों से परिजनों की इजाजत लेने के बाद ही रिश्ता तय करते हैं, वहीं इस युवक ने अपनी भावना को एक अलग ही तरीके से जाहिर किया.

लड़की को ओढ़ाई  चुनरी 

आमतौर पर आर्केस्ट्रा डांसर को समाज में एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है. उन्हें सिर्फ नाचने वाली और मनोरंजन के साधन के रूप में देखा जाता है. लेकिन इस युवक ने न केवल उस डांसर को एक विशेष स्थान दिया, बल्कि उसे अपना जीवन साथी बना लिया. इसके बाद, युवक ने लड़की को एक चुनरी ओढ़ाई और उसकी मांग में सिंदूर भर दिया, जिससे ये मामला और भी खास बन गया.

युवक की सच्ची मोहब्बत 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग युवक की बहादुरी और उसकी सच्ची मोहब्बत की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि जहां लोग आर्केस्ट्रा में नाचने वाली को तुच्छ नजर से देखते हैं, वहीं इस युवक ने उसे न केवल सम्मान दिया बल्कि उसे अपनी पत्नी बना लिया. यह कदम न केवल प्यार को सच्चे मायने में दिखाता है, बल्कि समाज के उन भेदभावों को भी चुनौती देता है जो अक्सर इस तरह के पेशे में काम करने वाले लोगों के खिलाफ होते हैं.

समाज में प्यार और सम्मान की मिसाल बन चुके इस कपल को लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. अब यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, और कई लोग इसे प्यार और सम्मान का सबसे बेहतरीन उदाहरण मान रहे हैं.