Son Killed His Father: बिहार के किशनगंज जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह मामला किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के हाट टोला का बताया जा रहा है. पिता की उम्र 55 साल थी. मृतक पिता की पहचान शोएब आलम के रूप में हुई है.
सूचना मिलने के बाद आरोपी नूर (30) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चलाने को लेकर परिवार से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान आरोपी बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट भी की थी. जब पिता बचाव करने पहुंचे तो बेटे नूर ने उनकी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस वजह से पिता की मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने मामले की सूचनी पुलिस को दी. जिसके बाद कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह पुलिस बल के वहां पहुंचे. फिलहाल पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है. साथ में आरोपी बेटे नूर को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में लगी हुई है. मृतक की बेटी ने यासमीन परवीन अपने भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यासमीन परवीन ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, 'ई-रिक्शा चलाने को लेकर विवाद हुआ था तभी नूर ने पिता को बहुत पीटा. जिससे उनकी मौत हो गई. मेरा भाई रोज नशा करता था फिर घर आकर मां-पिता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. साथ में वह नशे के लिए चोरी भी करता था.'