Bihar Accident: बिहार के आरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई, जब एक कार तेज रफ्तार में खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकाला गया। बता दें कि मृतक पटना के जक्कनपुर इलाके के रहने वाले थे और प्रयागराज कुंभ में स्नान कर लौट रहे थे. परिजनों के अनुसार, यह परिवार गुरुवार को प्रयागराज गया था और शुक्रवार सुबह वापसी के दौरान यह भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि कार चला रहे युवक को झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.
इस हादसे में चार महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हुई. इन लोगों की पहचान कर ली गई है और बताया जा रहा है कि ये पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी स्वर्गीय विशुन देव प्रसाद के बेटे संजय कुमार, उनकी पत्नी करुणा देवी, बेटे लाल बाबू सिंह और भतीजी प्रियम कुमारी थे। इसके अलावा, पटना के कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण और चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी भी हादसे की शिकार हो गईं.
परिजनों ने बताया कि परिवार दो गाड़ियों से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था. एक स्कॉर्पियो में 7 लोग थे, जबकि बलेनो कार में संजय कुमार का परिवार था. हादसे के वक्त कार लाल बाबू सिंह चला रहे थे. लौटते समय उन्हें नींद की झपकी आ गई, जिससे कार खड़े ट्रक से जा टकराई. परिजनों ने यह भी बताया कि जाते वक्त भी उन्हें झपकी आने की शिकायत हुई थी.