menu-icon
India Daily

...तो बिछ जातीं लाशें! दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस, ऐसे बच गई सबकी जान

बिहार में ट्रेन दुर्घटना का मामला आया है. मगध एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई, यहां डिब्बे दो भागों में बंट गए. इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
bihar magadh express
Courtesy: Twitter

बिहार के बक्सर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां बक्सर डीडीयू पटना रेल खंड पर डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तस्वीर इतनी भयावह है कि देख कर कोई भी सिहर जाए. फिलहाल घटना स्थल से जो तस्वीर सामने आ रही उसमें ट्रेन के डिब्बे दो भागों में बंट में हो गए.

दरअसल यह हादसा अभी कुछ देर पहले डुमरांव और रघुनाथ पूर स्टेशन के बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास हुई है. रेल प्रशासन में इस हादसे के बाद से हड़कंप मचा हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी के हताहत होने के कारण खबर सामने नहीं आई है.


 बक्सर में ट्रेन हादसा

डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. जहां ट्रेन दो हिस्सों में बट गई है. घटना डुमरांव से खुलने के थोड़ी देर बाद ही हो गई है. बता दें कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी.  ट्रेन संख्या 20802 डाउन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट के विलंब से सुबह 11:00 बजे चली थी. 11.06 बजे यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन से आगे बढ़ी. करीब 1 मिनट के बाद ही यह हादसा का शिकार हो गई. 

 

 

मामले की जांच में जुटे अधिकारी

मौके पर स्थानीय लोगों को भारी भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. अधिकारी रूप से फिलहाल इस पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है. हालांकि सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर सेवा को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.