पीएम मोदी के वादे के मुताबिक, भारत 2047 तक विकसित होने जा रहा है लेकिन बिहार में चोरी, डकैती और गुंडाराज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रात को तो छोड़िए बिहार में दिनदहाड़े डकैती की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा रहा है. ताजा मामला बिहार के आरा का है जहां सोमवार को दिनदहाड़े टाटा के तनिष्क शोरूम में बंदूक की नोक पर 25 लाख रुपए के गहने लूट लिए गए.
डकैतों का एक समूह ज्वैलरी स्टोर के अंदर घुसा और उसने बंदूक की नोक पर स्टोर के सुरक्षाकर्मी, स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसने बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए के गहने लूटे और वहां से फरार हो गए.
दिन दहाड़े डकैती
यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घटी. स्टोर में लगे सीसीटीवी में चोरी की यह वारदात कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ चोर मास्क पहने हुए शोरूम में ग्राहकों और कर्मचारियों को हाथ ऊपर करने पर मजबूर किया.
Horrific robbery in broad daylight at Tanishq Jewellery showroom in Ara, Bihar.#BiharNews #Ara #TanishqShowroom pic.twitter.com/VNrtovMxHT
— The National Bulletin (@TheNationalBul1) March 10, 2025
जोरों के हाथों में पिस्टल भी नजर आ रही है. पिस्तौल के दम पर उन्होंने सुरक्षाकर्मी मनोज कुमार की बंदूक छीन ली. इसके बाद वे अलमारी तक गए और सोने, चांदी और हीरे के आभूषण लूट लिये. इसके बाद उन्होंने उन आभूषणों को बैक में भरा और भाग गए. जानकारी के मुताबिक, चोर कार में आए थे. योजना को अंजाम देने से पहले उन्होंने कार को सड़क के पार पार्क कर दिया था.
VIDEO | Armed robbers stormed a Tanishq showroom in Bihar's Arrah this morning and looted jewellery worth crores. The robbery took place at the Gopali Chowk branch in the Arrah police station area and the incident was caught in the CCTV installed inside the showroom.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
(Video… pic.twitter.com/sU44vmpWwo
स्टोर के एक कर्मचारी ने बताया कि जैसे की स्थिति तनावपूर्ण और अराजक हुई, अपनी जान बचाने के लिए स्टोर के कर्मचारियों ने खुद को काउंटरों के पीछे छिपा लिया. उसने कहा कि बंदूक की नोक पर उन्होंने सभी लोगों को एक साइड में आने को कहा, उन्होंने हमें मारा. हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है.
समय पर नहीं पहुंची पुलिस
स्टोर की एक अन्य कर्मचारी सिमरन ने कहा कि जैसे ही लूट की घटना घटी हमने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मदद के लिए कॉल किया. सिमरन ने कहा कि पुलिस स्टेशन 600 मीटर दूर था लेकिन हमारे लगातार 25-30 फोन कॉल करने के बाद भी कोई भी पुलिस अधिकारी समय से नहीं पहुंचा, जिससे चोरों को भागने का मौका मिल गया.
इस लूट के बाद दो लुटेरों का पुलिस से आमना-सामना भी हुआ जिसमें उन्हें चोटें आईं हालांकि वे लूट के सामान के साथ भागने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में छानबीन कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है.