menu-icon
India Daily

बिहार में दिनदहाड़े लूट, बंदूक की नोक पर तनिष्क शोरूम से लूटे 25 लाख के गहने, CCTV फुटेज वायरल

डकैतों का एक समूह ज्वैलरी स्टोर के अंदर घुसा और उसने बंदूक की नोक पर स्टोर के सुरक्षाकर्मी, स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसने बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए के गहने लूटे और वहां से फरार हो गए. स्टोर के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को 25-30 बार फोन किया लेकिन पुलिस वाले समय पर नहीं पहुंचे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 loot in Tanishq showroom in broad daylight in Arrah in Bihar at gunpoint CCTV footage goes viral

पीएम मोदी के वादे के मुताबिक, भारत  2047 तक विकसित होने जा रहा है लेकिन बिहार में चोरी, डकैती और गुंडाराज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रात को तो छोड़िए बिहार में दिनदहाड़े डकैती की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा रहा है. ताजा मामला बिहार के आरा का है जहां सोमवार को दिनदहाड़े टाटा के तनिष्क शोरूम में बंदूक की नोक पर 25 लाख रुपए के गहने लूट लिए गए.

डकैतों का एक समूह ज्वैलरी स्टोर के अंदर घुसा और उसने बंदूक की नोक पर स्टोर के सुरक्षाकर्मी, स्टाफ और वहां मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया. इसने बाद उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 25 लाख रुपए के गहने लूटे और वहां से फरार हो गए.

दिन दहाड़े डकैती
यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घटी. स्टोर में लगे सीसीटीवी में चोरी की यह वारदात कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ चोर मास्क पहने हुए शोरूम में ग्राहकों और कर्मचारियों को हाथ ऊपर करने पर मजबूर किया.

जोरों के हाथों में पिस्टल भी नजर आ रही है. पिस्तौल के दम पर उन्होंने सुरक्षाकर्मी मनोज कुमार की बंदूक छीन ली. इसके बाद वे अलमारी तक गए और सोने, चांदी और हीरे के आभूषण लूट लिये. इसके बाद उन्होंने उन आभूषणों को बैक में भरा और भाग गए. जानकारी के मुताबिक, चोर कार में आए थे. योजना को अंजाम देने से पहले उन्होंने कार को सड़क के पार पार्क कर दिया था.

स्टोर के एक कर्मचारी ने बताया कि जैसे की स्थिति तनावपूर्ण और अराजक हुई, अपनी जान बचाने के लिए स्टोर के कर्मचारियों ने खुद को काउंटरों के पीछे छिपा लिया. उसने कहा कि बंदूक की नोक पर उन्होंने सभी लोगों को एक साइड में आने को कहा, उन्होंने हमें मारा. हम समझ ही नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है.

समय पर नहीं पहुंची पुलिस
स्टोर की एक अन्य कर्मचारी सिमरन ने कहा कि जैसे ही लूट की घटना घटी हमने नजदीकी पुलिस स्टेशन में मदद के लिए कॉल किया. सिमरन ने कहा कि पुलिस स्टेशन 600 मीटर दूर था लेकिन हमारे लगातार 25-30 फोन कॉल करने के बाद भी कोई भी पुलिस अधिकारी समय से नहीं पहुंचा, जिससे चोरों को भागने का मौका मिल गया.

इस लूट के बाद दो लुटेरों का पुलिस से आमना-सामना भी हुआ जिसमें उन्हें चोटें आईं हालांकि वे लूट के सामान के साथ भागने में कामयाब रहे. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में छानबीन कर रही है और आरोपियों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रही है.