Lok Sabha elections 2024: 16 सीटों पर JDU उम्मीदवारों के नाम फाइनल! जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Lok Sabha elections 2024: JDU ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेर से ललन सिंह, शिवहर से लवली आनंद को टिकट दिया जाना तय है. वहीं बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन JDU से चुनावी मैदान में नजर आएगे.

Lok Sabha elections 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद JDU ने 16 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिये है. सूत्रों की मानें तो जदयू इन नेताओं को चुनावी मैदान में उतार सकती है. JDU ने जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी और यादव बाहुल्य सीट मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव को नाम तय किया है. 

इसके अलावा पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी और किशनगंज से मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. 

बिहार NDA में सीट बंटवारे का काम फाइनल 

बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग फार्मूला जो तैयार हुआ है, उसके मुताबिक बीजेपी बिहार की 17 सीट, जनता दल (यूनाइटेड) 16 सीट और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पांच सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दी गई है.