इधर सीट फॉर्मूला तय नहीं, उधर धड़ल्ले से उम्मीदवार उतार रहे लालू, लेफ्ट-कांग्रेस दरकिनार
Lok Sabha Election 2024: बिहार में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनने से पहले आरजेडी की ओर से उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने का सिलसिला जारी है. राजद ने बीते दिनों 4 उम्मीदवारों के नाम तय किए थे और आज फिर एक उम्मीदवार के नाम तय कर दिए हैं. आरजेडी के इस कदम से वाम दल में नाराजगी की खबर सामने आ रही है.
Lok Sabha Election 2024: बिहार में विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला होने से पहले ही सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है. लेफ्ट और कांग्रेस के बीच अभी तक सीट बंटवारे पर सहमति बनने से पहले ही आरजेडी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा रही है.
बीते दिनों आरजेडी ने चार उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के बाद आज फिर एक उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी है. आरजेडी ने अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को मुंगेर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. बता दें कि अशोक महतो ने सिर्फ अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए शादी की और फिर 24 घंटे के भीतर लालू यादव से उन्हें एक बड़ा तोहफा मिल गया है.
सहयोगी दल से भी विचार नहीं कर रहे लालू
लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने अपने सहयोगी दलों से विचार किए बिना ही एक के बाद एक उम्मीदवार का नाम फाइन करते हुए उन्हें पार्टी सिंबल सौंप रहे हैं. इसी कड़ी में आज लालू यादव ने अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को मुंगेर से उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी एक के एक उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाकर उन्हें सिंबल दे दिया. आरजेडी के इस कदम से वाम दल में नाराजगी की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार लालू यादव उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने से पहले अपने मुख्य सहयोगी दल कांग्रेस से भी नहीं पूछ रहे हैं.
28 सीट पर सिंबल बांटने की तैयारी में हैं लालू
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव बिहार की 40 में से 28 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाकर सिंबल बांटने की तैयारी में हैं. बता दें कि आरजेडी ने अब तक 5 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल करते हुए उन्हें सिंबल दे दिया है.
RJD ने इन 5 सीट पर फाइनल किए उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी ने बिहार की 5 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं. राजद की ओर से इन उम्मीदवारों को सिविल भी दे दिया गया है. अब सिर्फ और सिर्फ इसके नामों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. आरजेडी ने जमुई, औरंगाबाद, गया, नवादा और मुंगेर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं.
आरजेडी ने अर्चना रविदास को जमुई लोकसभा सीट से, अभय कुशवाहा को औरंगाबाद लोकसभा सीट से, सर्वजीत को गया लोकसभा सीट से, श्रवण कुशवाहा को नवादा लोकसभा सीट से और अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी को मुंगेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.