NDA के ठुकराते ही RJD ने पारस को दिया ऑफर! सीट शेयरिंग में नहीं मिला हिस्सा तो अब क्या करेंगे पशुपति पारस
Lok Sabha Election 2024: बिहार में एनडीए ने अपने सहयोगी पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि पशुपति पारस जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेज हो चुकी है कि पारस आरजेडी के संपर्क में हैं.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा आज हो गया है. सीट शेयरिंग में बीजेपी को 17 सीट, जेडीयू को 16 सीट, LJP को 5 सीट, HAM को 1 सीट और RLM को 1 सीट दी गई है. एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे के बाद राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस गुट) को बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, एनडीए ने अपने सहयोगी पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं दी है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि पशुपति पारस लालू यादव की पार्टी आरजेडी के संपर्क में हैं और जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जानकारी के अनुसार पशुपति पारस गुट आज रात अपने सांसदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
RJD के संपर्क में पशुपति पारस- सूत्र
कहा जा रहा है कि आज रात अपने सांसदों और नेताओं के साथ मंथन करने के बाद पशुपति पारस मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और फिर बताएंगे कि उनका अगला कदम क्या होगा. बता दें कि पशुपति पारस पहले ही यह बोल चुके हैं कि उनके सभी सांसद चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच सूत्रों की मानें तो पशुपति पारस आरजेडी के संपर्क में हैं. सूत्रों की मानें तो आरजेडी उन्हें तीन सीटें ऑफर कर सकती है.
सूत्रों की मानें तो आरजेडी की ओर से पशुपति पारस को हाजीपुर, नवादा और समस्तीपुर लोकसभा सीट का ऑफर दिया जा रहा है. इंडिया डेली लाइव के बिहार डेस्क के रिपोर्टर शिवपूजन झा का मानना है कि आरजेडी की ओर से मिलने वाली तीन सीटों में हाजीपुर से पशुपति पारस खुद ताल ठोकेंगे. इसके अलावा नवादा लोकसभा सीट से चंदन सिंह और समस्तीपुर लोकसभा सीट से प्रिंस राज ताल ठोकेंगे.
क्या होगा पशुपति पारस का अगला कदम
पशुपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद सियासी गलियारों में हर तरफ इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि पशुपति पारस का अब अगला कदम क्या होगा. बता दें कि बीते दिनों ही उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे कि वह एनडीए से अलग हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी में उन्हें तवज्जो नहीं दी गई तो वह किसी भी दल के साथ जाने को स्वतंत्र हैं. उन्होंने आगे कहा था कि वह हर हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.