menu-icon
India Daily

Lok Sabha Election 2024: बिहार में INDIA bloc की ड्राइविंग सीट पर RJD, राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' की इस तस्वीर के क्या हैं मायने?

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इन दिनों बिहार में है. INDIA गठबंधन से नीतीश कुमार की पार्टी JDU के अलग होने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी यात्रा में दिखे हैं. दोनों नेता एक जीप में बैठे दिखे, जिसमें ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव दिखे. इस तस्वीर की बिहार की राजनीति में जमकर चर्चा हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
tejashwi yadav ragul gandhi

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' इन दिनों बिहार में है. राहुल गांधी की यात्रा में राजद के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. यात्रा के दौरान राहुल गांधी जिस जीप में सवार थे, उसकी ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी यादव बैठे थे. बिहार की राजनीति में इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. उनमें से एक चर्चा ये कि जेडीयू के जाने के बाद अब बिहार में इंडिया गठबंधन की कमान तेजस्वी यादव के हाथों में है.

इंडिया गठबंधन में जब तक नीतीश कुमार थे, तब तक बिहार में इंडिया गठबंधन की कमान जदयू के ही हाथों में होती थी, लेकिन अब जब नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं, तो संभावना जताई जा रही है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की कमान अब तेजस्वी के हाथों में होगी. अगले लोकसभा चुनाव के लिए तेजस्वी ही शीट शेयरिंग को लेकर खाका तैयार करेंगे.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को बिहार के सासाराम में राहुल गांधी के साथ उनकी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुए. राहुल गांधी की यात्रा बिहार में अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है, जो आज ही उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी. जब यात्रा सासाराम से होकर गुजरी तो तेजस्वी यादव को राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ लाल रंग की एक खुली जीप में देखा गया. जीप में पीछे लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को भी देखा गया. 

पहली बार बिहार में राहुल गांधी के साथ राजनीतिक मंच पर दिखेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव कैमूर के दुर्गावती प्रखंड के धनैचा में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान राहुल गांधी के साथ मंच भी साझा करेंगे. ये पहली बार होगा जब राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार में राहुल गांधी के साथ मंच शेयर करते देखा जाएगा. 

कांग्रेस के सीनियर सांसद और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 34वां दिन है और राहुल गांधी आज रोहतास में किसान नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. आज दोपहर करीब 2:30 बजे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कैमूर में एक सभा को संबोधित करेंगे और शाम करीब 5 बजे, यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी.

राहुल गांधी की यात्रा चंदौली के रास्त यूपी में प्रवेश करेगी. 22 और 23 फरवरी को दो दिन के ब्रेक के बाद 25 फरवरी की शाम तक राहुल गांधी की यात्रा यूपी में चलेगी. इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस सांसद की यात्रा बिहार के औरंगाबाद पहुंची, जहां राहुल गांधी ने चुनावी बांड को रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की प्रशंसा की और आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने पर देश भर में वित्तीय सर्वेक्षण कराने का वादा किया.

नीतीश के NDA में शामिल होने के बाद राहुल की पहली बिहार यात्रा

न्याय यात्रा बिहार में तब पहुंची है, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हुए हैं. नीतीश कुमार ने ही इंडिया गठबंधन की कल्पना की थी और सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश की थी. हालांकि, मतभेदों के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए.