menu-icon
India Daily

होली से पहले लाखों की शराब जब्त, बिहार पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

Bihar: बिहार में होली के त्यौहार के नजदीक आते ही पुलिस ने शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में विभिन्न जिलों में सैकड़ों लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है. साथ ही, इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Beer
Courtesy: Social Media

Bihar: बिहार में होली के त्यौहार के नजदीक आते ही पुलिस ने शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में विभिन्न जिलों में सैकड़ों लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लाखों रुपयों में बताई जा रही है. साथ ही, इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

राज्य सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगाने के बाद से अवैध शराब की बिक्री, खपत और आपूर्ति पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है. राज्य के उत्पाद, निषेध और पंजीकरण विभाग ने इस बार अत्याधुनिक तकनीकों का सहारा लिया है, जिसमें ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड का उपयोग किया जा रहा है.

सीमा क्षेत्रों में विशेष निगरानी

बिहार सरकार के उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्ण कुमार ने बुधवार को बताया कि सभी जिला निषेध टीमें विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में निगरानी रख रही हैं. उन्होंने कहा, "सारण, गोपालगंज, सीवान, पटना और झारखंड तथा उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े जिले, साथ ही नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले इलाके इस अवैध शराब व्यापार से प्रभावित हैं." वर्तमान में विभाग के पास 45 ड्रोन कैमरे और 33 डॉग स्क्वॉड हैं.

जमुई में तस्करों की गिरफ्तारी

जमुई जिला में पिछले 10 दिनों में शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. यहां ₹50 लाख की शराब जब्त की गई और दो दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया. झाझा पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस दौरान कई तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है.

मुजफ्फरपुर में बड़ी तस्करी का पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने पिछले 24 घंटों में कई क्षेत्रों में कार्रवाई की. यहां शराब, रंगीन रसायन, नकली बोतल के ढक्कन और लिकर के केमिकल्स की बड़ी मात्रा बरामद की गई. मुजफ्फरपुर के उत्पाद थाने के प्रमुख दीपक कुमार सिंह ने बताया कि होली के लिए प्रतिबंधित शराब बनाने की सूचना पर कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें 223.62 लीटर शराब और 28 लीटर स्प्रिट जब्त की गई. इसके साथ ही, एक अवैध देशी शराब बनाने की इकाई भी खोली गई.