Land For Job Scam मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव समेत परिवारवालों को किया तलब
Land For Job Scam: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत उनके बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है.
Land For Job Scam: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत उनके बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. तेज प्रताप और राबड़ी देवी को मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है. वहीं, लालू प्रसाद को बुधवार को पटना में तलब किया गया है.
ईडी ने इन सभी को उस समय तलब किया है जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली की एक अदालत में इस मामले के सिलसिले में लालू प्रसाद, तेज प्रताप और उनकी बेटी हेमा यादव को तलब किया गया था. इन सभी के बयान ED के सामने दर्ज किए जाएंगे.
तेजस्वी यादव को भी किया था समन जारी:
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की लास्ट चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए उन्हें 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था. सिर्फ इतना ही नहीं, कोर्ट ने लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी समन जारी किया था और तलब होने के निर्देश दिए थे. CBI ने इस मामले में 78 आरोपियों को नामजद किया है जिनमें 30 सरकारी अधिकारी शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला:
जो नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि 2004 से 2009 के बीच, जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे तो भारतीय रेलवे में ग्रुप-डी पदों पर नियुक्ति के बदले बेहद ही कम कीमत में अवैध तरीके से जमीन का अधिग्रहण किया था. इस मामले को लेकर CBI ने आरोप लगाया था कि लालू प्रसाद के परिवारवालों को मार्केट रेट से काफी कम कीमत पर जमीन के टुकड़े ट्रांसफर किए गए.
Also Read
- बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल! फसियाबाद गांव में पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख्मी
- सबका कटता है, तेज प्रताप यादव का भी कट गया, हेलमेट न पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, देने होंगे इतने रुपये
- तेज प्रताप यादव के आदेश पर वर्दी में नाचने वाले पुलिस कांस्टेबल पर गिरी गाज, पटना पुलिस ने लिया ये सख्त एक्शन