menu-icon
India Daily

सवालों के घेरे में बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी, ईडी ने पूछ लिए 7 सुलगते सवाल

ED quizzes ex-CM Rabri: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Land For Job Scam ED Ask Questions EX CM Rabadi Devi
Courtesy: Social Media

ED quizzes ex-CM Rabri: बिहार में इस समय सवाल और जवाब का दौर चल रहा है. मंगलवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से घंटों पूछताछ की. उनके साथ ईडी ने तेज प्रताप यादव ने से भी पूछताछ की. अधिकारियों ने राबड़ी देवी और उनके बेटे को अलग-अलग कमरे में बिठाकर पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने बिहार की पूर्व सीएम से 7 सुलगते सवाल किए.

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में यह पहली बार नहीं है जब राबड़ी देवी से ईडी पूछताछ कर रही है. दो साल में यह दूसरी बार है जब ईडी ने उनसे इस मामले में सवाल-जवाब किए. वहीं, उनके बेटे तेज प्रताप से पहली बार पूछताछ की गई.  ईडी के अधिकारियों ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी से 4 घंटे तो उनके बेटे तेज प्रताप से 4 घंटे 30 मिनट तक पूछताछ की. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव से 29 जनवरी को 10 घंटे तक पूछताछ की थी. और 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की गई थी. 

ED ने राबड़ी देवी से कौन-कौन से सवाल पूछे?

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राबड़ी देवी से एक नई बल्कि कई सुलगते सवाल पूछें. आइए जानते हैं कि ईडी के अधिकारियों ने उनसे कौन-कौन से सवाल किए?

ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी से पूछा कि दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंग्ला किस तरह लिया गया?

ईडी के अधिकारियों ने राबड़ी से पूछा कि सगुना मोड वाले अपार्टमेंट बनाने के लिए जमीन कैसे खरीदी गई?

राबड़ी देवी से ईडी ने पूछा कि संपत्ति खरीदने के लिए पैसे कहां से आए?

ईडी ने रावड़ी देवी से पूछा कि आपके नाम जो जमीन है आपने उसे कैसे प्राप्त की?

ईडी ने उनसे पूछा कि जिन्हें रेलवे में नौकरी दी गई वह लोग आपके संपर्क में कैसे आए?

ईडी ने रावड़ी देवी से पूछा कि जमीन के बदले आपने जिन लोगों को नौकरी दी आप उन्हें कैसे जानती हैं?

ईडी ने उनसे पूछा कि जिसे आपने रेलवे में नौकरी दी उनसे आप पहली बार कब मिलीं थीं?