'ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...', पुलिस वाले को फरमान सुनाकर बुरे फंसे तेज प्रताप, वीडियो वायरल

बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर तेज प्रताप यादव और उनके परिवार को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि लालू यादव के जंगलराज के समय ये अधिकारियों को इसी तरह से नचवाया करते थे.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, इस वीडियो में वह एक पुलिस वाले को डांस करने के लिए कह रहे हैं. यह पूरा वीडियो तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास का बताया जा रहा है, जहां होली मिलन समारोह का कार्यक्रम चल रहा था.

ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे
वीडियो में लालू के लाल कह रहे हैं, "ऐ सिपाही, ऐ दीपक, सुनिए...एक गाना बजाएंगे उस पर ठुमका लगाना है, आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो, होली है." अब चूंकि तेज प्रताप का आदेश था तो भला पुलिसवाले की क्या मजाल जो उनकी बात को नकारता. वह बेचारा हाथ उठाकर डांस करने लगा.

बुरे फंसे तेज प्रताप
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेताओं ने लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा है. बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा, 'सस्पेंड करने का उन्हें कोई हक नहीं है. वह आपकी सुरक्षा में गए हैं या ठुमका लगाने गए हैं. जिस तरह की भाषा बोली जा रही है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं'

वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस पर तंज कसते हुए कहा, 'बिहार को जंगलराज बनाए रखा था, तो कानून को अपने इशारों पर नचवाते थे. वर्दी पहनने वाले का तेज प्रताप यादव ने जो अपमान किया है, ये दिखाता है कि उनके डीएनए में जंगलराज कूट-कूट कर भरा हुआ है.'