menu-icon
India Daily

'संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था', वक्फ बिल पर बोले लालू प्रसाद यादव, बीजेपी और संघ को घेरा

Lalu Yadav On Waqf Board: इस बिल के तहत वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से प्रबंधन और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Lalu Yadav On Waqf Board said I am not in the Parliament otherwise I alone would have been enough

Lalu Yadav On Waqf Board: लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पास हो गया, लेकिन इसके बाद से ही राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. इस बिल के खिलाफ विरोध जारी है और इस मुद्दे पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और संघ पर जमकर निशाना साधा है.

लालू यादव ने क्या कहा?

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर एक पोस्ट के जरिए वक्फ बिल और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "मुझे अफसोस है कि मैं संसद में नहीं हूं, वरना इस मुश्किल समय में जो minorities, गरीबों, मुसलमानों और संविधान को चोट पहुंचा रहा है, उसे अकेले ही ठीक कर देता."

लालू ने बीजेपी और संघ पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग मुसलमानों की वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन हम हमेशा वक्फ की जमीनों को सुरक्षित रखने के लिए सख्त कानून बनाते आए हैं. उनका यह बयान वक्फ बिल के संदर्भ में था, जिसमें वे अपनी विचारधारा और सिद्दांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी जताते दिखे.

बीजेपी और संघ पर तंज

लालू यादव ने अपनी पोस्ट में बीजेपी और संघ पर तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा कि भले ही वह संसद में नहीं हैं, लेकिन उनका विचार, उनकी नीति और सिद्धांत उनके विरोधियों के दिलो-दिमाग में हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनका जीवन उनकी स्थिरता, संघर्ष और दृढ़ता की पूंजी है, और वे कभी भी अपनी विचारधारा से पीछे नहीं हटेंगे.

अमित शाह ने लोकसभा में लिया था लालू का नाम 

वक्फ बिल पर हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव को घेरते हुए एक पुरानी टिप्पणी का हवाला दिया. शाह ने कहा कि 2013 में लालू यादव ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कानून की मांग की थी, और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी उनकी इच्छा को पूरा किया है. इस बयान के बाद, लालू यादव ने इसे अपने खिलाफ एक पलटवार के रूप में देखा और जवाबी हमला किया.

वक्फ संपत्तियां वह संपत्तियां हैं, जो मुस्लिम समाज द्वारा धार्मिक उद्देश्यों के लिए दान की जाती हैं. वक्फ संपत्तियों का प्रशासन वक्फ बोर्ड द्वारा किया जाता है. वक्फ संशोधन बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनके सही उपयोग को सुनिश्चित करना है.