'आंख सेंकने जा रहे हैं', नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू यादव ने कसा तंज; Video देख नहीं रुकेगी हंसी

Lalu Yadav on CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है, "अच्छा है आंख सेंकने जा रहे हैं."

Social Media
Gyanendra Tiwari

Lalu Yadav on CM Nitish Kumar: RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "अच्छा है नीतीश बाबू यात्रा पर जा रहे हैं. नयन सेंकने जा रहे हैं." इसके साथ ही लालू यादव ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी नीतीश पर निशाना साधा. नीतीश के 225 सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा, 'पहलें आंखे सेंक लें अपनी. फिर सरकार बनानें की सोचें. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी."

लालू यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. दीदी को ही इंडिया ब्लॉक का नेता चुना जाना चाहिए. 

Video में देखें लालू यादव ने क्या कहा?

नीतीश सरकार ने महिला संवाद कार्यक्रम के तहत 226 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं सीएम नीतीश कुमार उन्हीं योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर महिलाओं से संवाद करेंगे.

JDU ने किया पलटवार

महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जो कमेंट किया उस पर जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी जवाब आ गया है. जेडेयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने  कहा, "उनका यह बयान बहुत ही शर्मनाक है. राज्य की आधी आबादी के प्रति इस यह इतनी घटिया सोच है. हम इस सोच की निंदा करते हैं. हमें अपने मुख्यमंत्री पर गर्व है. उनके ऐतिहासिक फैसलों के कारण बिहार में महिलाओं को सम्मान मिला है."

वहीं, बीहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधीर ने लालू यादव के बयान पर कहा, "राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश जी महिलाओं से बात करने ज रह हैं. लेकिन लालू जी ने उनके लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया वह चिंता का विषय है. पहले हमे लगता था कि लालू जी शारीरिक रूप से बीमार हैं लेकिन अब तो लग रहा है कि वह मानसिक रूप से भी बीमार हैं."