पिस्टल की नोंक पर अपहरण का LIVE VIdeo, कारोबारी को बीच बाजार से उठाया, जबरन कराई रजिस्ट्री
सीसीटीवी में दिख रहा है कि हाफ स्वेटर पहने हाथ में पिस्टल लटकाए एक युवक को घसीटते हुए एक व्यक्ति ले जा रहा है. जिसपर अपहरण का आरोप है. एक काली कार में शिवपूजन को बैठाकर उक्त व्यक्ति जबरन साथ लेकर जा रहा है.
बिहार के बेतिया जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज अपहरण की घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, महनागनी के के रहने वाले शिवपूजन महतो का अपहरण पिस्टल की नोंक पर किया गया. फिलहाल, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लटकाए हुए और हाफ स्वेटर पहने हुए युवक को खींचते हुए ले जा रहा है. फुटेज में दिख रहा है कि अपहृत युवक शिवपूजन को एक काली कार में जबरन बैठाकर ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद शिवपूजन से जबरन जमीन लिखवाई गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम में बेतिया के कुछ चर्चित भूमाफियाओं के नाम सामने आ रहे हैं, जो राजनीतिक संरक्षण में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं. बेतिया में भूमाफियाओं का दबदबा है और इन्हीं के प्रभाव के कारण ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल
इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरम हो गया है. इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेतिया पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घटना का वीडियो मीडिया के सामने पेश किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के भाई ने सरेआम पिस्टल के नोक पर युवक को अपहृत किया और जबरन जमीन लिखवा ली. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली और सरकार की नीयत पर सवाल उठाए, आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में ही भूमाफिया इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
घटना पर FIR दर्ज, मामले की जांच पड़ताल जारी
मुफस्सिल थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया . ऐसे में यह मुद्दा अब राजनीतिक चर्चा का भी विषय बन चुका है.