KC Tyagi Resigns: बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले जदयू यानी जनता दल यूनाइडेट के सीनियर नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. सीनियर नेता केसी त्यागी ने रविवार को इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया. केसी त्यागी की जगह राजीव रंजन प्रसाद को नया पार्टी प्रवक्ता बनाया गया है.
जनता दल (यूनाइटेड) के सीनियर नेता केसी त्यागी ने पार्टी नेतृत्व को लिखे पत्र में अपने इस्तीफे के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया. पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने बताया कि राजीव रंजन प्रसाद त्यागी की जगह नये राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे. सूत्रों के अनुसार, त्यागी ने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि पार्टी नेतृत्व को लगा कि इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर दिए गए हालिया बयान समेत उनके बयान पार्टी लाइन से अलग थे.
JDU leader KC Tyagi resigns from the party spokesperson post; Rajiv Ranjan Prasad appointed as the new party spokesperson pic.twitter.com/MiWz1KtJzy
— ANI (@ANI) September 1, 2024
केसी त्यागी अपने पिछले कुछ बयानों को लेकर चर्चा में थे. कहा जा रहा है कि उन्होंने कई मुद्दों पर पिछले कुछ दिनों में बिना पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा किए बिना बयान जारी किए, जिससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई. कहा जा रहा है कि इसके अलावा भी केसी त्यागी के इस्तीफे के कई कारण है. इन कारणों में पार्टी के अंदर और बाहर पैदा हुए मतभेद भी शामिल हैं.
कई मौकों पर उनके बयान जदयू के लिए परेशानी बनी. उनके बयानों के कारण कहा जाने लगा कि एक बार फिर जदयू एनडीए में असहज महसूस कर रहा है. केसी त्यागी ने हाल ही में विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए केंद्र की मोदी सरकार से इजराइल को हथियार आपूर्ति न करने की अपील की थी. उनके इस बयान से जदयू के अंदर हलचल मच गई, क्योंकि विदेश नीति पर जदयू का शीर्ष नेतृत्व फिलहाल मोदी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.
पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने वाले केसी त्यागी फिलहाल पार्टी में बने हुए हैं. अब उनका अगला कदम क्या होगा, इस बारे में फिलहाल कुछ सामने नहीं आया है. हालांकि, उनकी अगली रणनीति को लेकर जदयू समेत बिहार और देश की अन्य पार्टियों की निगाहें टिकी होंगी.
किशन चंद त्यागी यानी केसी त्यागी बिहार के सीनियर नेता हैं. वे राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइडेट में वे महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर काम कर चुके हैं.