menu-icon
India Daily

पटना में जेपी नड्डा की मीटिंग, अगले दिन दिल्ली रवाना हुए नीतीश कुमार, क्या है माजरा?

बिहार के मुख्यमंत्री एकाएक पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. एक दिन पहले यानी की शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे. नीतीश और नड्डा के बीच पटना में कोई मीटिंग हुई थी, अब अगले दिन नीतीश कुमार अचानक दिल्ली जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nitish kumar
Courtesy: Social Media

बिहार के मुख्यमंत्री एकाएक पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कारकेड सीएम हाउस से पटना एयरपोर्ट की ओर बगैर किसी सूचना के रवाना हुआ. कुछ देर बाद पता चला कि नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. उनके अचानक दिल्ली जाने से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गया है. 

एक दिन पहले यानी की शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे. नीतीश और नड्डा के बीच पटना में कोई मीटिंग हुई थी, अब अगले दिन नीतीश कुमार अचानक दिल्ली जा रहे हैं. नीतीश के प्रस्थान होने से राजनीतिक गलियारे में भांति भांति के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा का बाजार गर्म है कि क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?

सोमवार को पटना लौटेंगे नीतीश

हालांकि बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कुछ व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए हैं. दिल्ली में वो किससे मिलेंगे अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार दिल्ली में कुछ नेताओं से मिल सकते  हैं. जानकारी मिल रही कि सोमवार को मुख्यमंत्री पटना लौटने वाले हैं. इससे पहले सबकी नजरें दिल्ली में नीतीश कुमार की गतिविधि पर टिकी हैं.

पटना पहुंचे थे जेपी नड्डा

नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा से राजनीति के जानकार भी हैरान हो गए क्योंकि शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नड्डा पटना आए थे. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई थी. शनिवार को जेपी नड्डा पटना आए थे. उनका यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित था. पटना में पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी लंबी बैठक हुई.