सर्द रात में चोरी-चोरी मिले प्रेमी, गांववालों ने पकड़कर दे दी ऐसी सजा; खुशी का नहीं रहा ठिकाना

Lovers Got Caught: जमुई जिले के लखनपुर गांव में एक प्रेमी और प्रेमिका रात में चोरी-छुपे मिल रहे थे. तभी गांववालों को इसकी खबर लगी और वे तुरंत मौके पर पहुंच गए. गांववालों ने दोनों को पकड़ लिया और उनके परिवारवालों को बुलाया.

Social Media
Princy Sharma

Jamui News: बिहार के जमुई जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में सर्द रात में एक प्रेमी जोड़ा चोरी-छुपे मिल रहा था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार में खोए हुए थे, लेकिन तभी गांववालों को इसकी भनक लग गई. ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे और प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया.

लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी और खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल का बेटा उमाशंकर पिछले ढाई साल से अफेयर चल रहा था. उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी से मिलने सर्दी भरी रात में लखनपुर गांव पहुंचा था. दोनों चोरी-छुपके एक-दूसरे से मिलने की कोशिश कर रहे थे.

शादी कराने का फैसला

गांववालों ने जब इस प्रेमी जोड़े को पकड़ा, तो तुरंत उनके परिवारवालों को सूचना दी. जब दोनों के परिवारवाले मौके पर पहुंचे, तो गांववालों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया. स्थानीय मंदिर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोनों की शादी करवा दी गई.

क्या बोले प्रेमी-प्रेमिका?  

प्रेमी उमाशंकर ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी लखनपुर के आसपास है और वह अक्सर वहां आता-जाता रहता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात शिवानी कुमारी से हुई और दोनों को प्यार हो गया. उसने बताया कि शिवानी ने उसे मिलने बुलाया था, लेकिन गांववालों ने उन्हें पकड़ लिया. गौर करने वाली बात है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने को तैयार थे. इस पूरी घटना के बाद अब दोनों परिवार भी इस रिश्ते से खुश हैं. 

गांववालों का फैसला  

गांववालों के इस फैसले से पूरे इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने दोनों की शादी कराकर एक अच्छा काम किया.