menu-icon
India Daily

Bihar News: बिहार में दुर्गा पूजा पंडाल में अंधाधुंध गोलीबारी, 4 लोग घायल

Bihar News: बिहार के आरा में रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल में गोली चली है. घायलों की पहचान अरमान अंसारी, 19, सुनील कुमार यादव, 26, रोशन कुमार, 25, और सिपाही कुमार के रूप में हुई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar News
Courtesy: Twitter

Bihar News: बिहार के आरा में रविवार सुबह दुर्गा पूजा पंडाल में अंधाधुंध फायरिंग में चार लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अज्ञात हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर आए और पंडाल में फायरिंग कर भाग गए. पुलिस ने मौके से दो कारतूस बरामद किए हैं. 

घायलों की पहचान अरमान अंसारी, 19, सुनील कुमार यादव, 26, रोशन कुमार, 25, और सिपाही कुमार के रूप में हुई है. अरमान को पीठ में, सुनील को बाएं हाथ में, रोशन को दाएं घुटने के नीचे और सिपाही को कमर में गोली लगी है. 

पीड़ित की हालत गंभीर

उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया. उनके इलाज की निगरानी कर रहे डॉ. विकास सिंह ने बताया कि उनमें से दो के पेट में गोली लगने के कारण सर्जरी की गई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.  इस हिंसक घटना के पीछे का मकसद अभी तक अज्ञात है. पुलिस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. 

इस भयावह घटना को याद करते हुए यादव ने कहा कि बंदूकधारी बाइक पर आए और बिना किसी चेतावनी के उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है और त्यौहारी मौसम के दौरान इलाके में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं.