भारतीय रेल का ऐतिहासिक 'बांस युद्ध', ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर चली लाठी- Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बांस से ट्रेन के अंदर यात्रियों को मार रहे हैं ताकि वे पीछे चले जाएं और उन्हें अंदर जाने की जगह मिल सके.
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. रेल खचाखचा भरा हुआ है. बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है. यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी कर रहे हैं. ट्रेन में चढ़ने की जब जगह नहीं मिली तो यात्रियों ने देसी तरीका अपनाया और बांस और डंडे से मारकर जगह बनाई. एक शख्स खिड़की और गेट के जरिए बांस से यात्री ट्रेन में घुसने के लिए जगह बनाते दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री बांस से ट्रेन के अंदर यात्रियों को मार रहे हैं ताकि वे पीछे चले जाएं और उन्हें अंदर जाने की जगह मिल सके. इस लड़ाई में ट्रेन को नुकसान हुआ. खिड़की शीशे टूट गया. हर ट्रेन का हाल यहीं है.
लोग हर बोगी में कब्जा कर रहे हैं. लोग स्लीपर कोच में हाहाकार मचने के बाद ट्रेन में घुसने के लिए बांस का सहारा ले रहे हैं. किसी भी हाल में ट्रेन में घुसने के लिए लड़ाई हो रही है. सभी की मंजिल प्रयागराज है. कटियार रेलवे स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ और ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.