राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के उस बयान को लेकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की आलोचना की जिसमें उन्होंने मुसलमानों से होली के दौरान घर के अंदर रहने को कहा था.
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा, मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुम्मा (शुक्रवार) होते हैं. इस हफ़्ते एक जुम्मा होली के साथ ही है. इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लगाया जाता है तो बुरा नहीं मानना चाहिए. अगर उन्हें ऐसी कोई समस्या है, तो उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए. सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, उन्हें किसी बात की परवाह नहीं है. सब कोई जाए भाड़ में, आपन कुर्सी के जुगाड़ में. एएनआई ने आरजेडी नेता के हवाले से कहा, मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरह से बीजेपी के विधायक ने कहा कि मुसलमानों को होली पर अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. वह ऐसा कैसे कह सकते हैं? मुख्यमंत्री कहां हैं? वह बेहोशी की हालत में हैं. जब महिलाएं अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं, तो वह उन्हें डांटते हैं. क्या उनमें विधायक को डांटने की हिम्मत थी?
'जद(यू) पर भाजपा-संघ का प्रभाव- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा, जेडीयू पर बीजेपी और संघ का बहुत प्रभाव है, शुद्ध संघ और बीजेपी के रंग में जेडीयू आ चुका है. यह देश गंगा-जमुनी तहजीब को मानता है. देश राम और रहीम को मानता है. यह बिहार है. यहां एक मुस्लिम भाई की रक्षा पांच हिंदू करेंगे. जब तक हमारी पार्टी और लालू यादव की विचारधारा के अनुयायी मौजूद हैं, हम उन्हें अपना एजेंडा पूरा नहीं करने देंगे.