menu-icon
India Daily

बिहार में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के दो भांजे एक दूसरे के खून के हुए प्यासे, गोलाबारी में एक की मौत

Bhagalpur: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच हुई झड़प में गोलीबारी हो गई. यह विवाद पानी और जमीन के मुद्दों से जुड़ा बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Nityanand Rai
Courtesy: Social Media

Nityanand Rai: बिहार के नवगछिया में पारिवारिक विवाद के चलते दो भाइयों के बीच हुई झड़प में गोलीबारी हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक और घायल दोनों ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताए जा रहे हैं.

बता दें कि घटना नवगछिया के जगतपुर इलाके की है, जहां जयजीत यादव और विकल यादव के बीच मामूली विवाद था. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच गोलीबारी हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले एक भाई ने दूसरे पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद घायल भाई ने हमलावर से हथियार छीनकर उस पर भी फायरिंग कर दी.

एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

घटना के बाद दोनों भाइयों को भागलपुर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने विकल यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जयजीत यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.

मां भी झड़प में हुई घायल

वहीं घटना को लेकर परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि झड़प के दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी, जिससे एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. इस हिंसा को रोकने आई उनकी मां भी गोलीबारी में घायल हो गईं. फिलहाल, उनका इलाज भी एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस कर रही जांच

बहरहाल, फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि विवाद पानी को लेकर शुरू हुआ था, जो बाद में जानलेवा झड़प में बदल गया. पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है ताकि सही कारणों का पता लगाया जा सके.