menu-icon
India Daily

फर्जी डिग्री, नकली गहने, दूल्हन के घर वालों ने दूल्हा समेत पूरी बरात को बनाया बंधक

रीति-रिवाज के मुताबिक, दूल्हे के घर वाले दुल्हन के लिए सोने के कुछ चांदी के कुछ आभूषण लाए थे. आभूषणों की चमक देखकर दूल्हन पक्ष के लोगों को शक हुआ कि आभूषण नकली हैं. जब आभूषण चेक कराए गए तो वह वास्तव में नकली मिले. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Bihar Bettiah the bride family held the entire baraat including the groom hostage

बिहार का बेतिया शहर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लड़की पक्ष ने फर्जीवाड़ा कर शादी करने का प्रयास करने वाले दूल्हे और उसके घरवालों समेत पूरी बरात को बंधक बना लिया और फिर उनकी जमकर भद्द पीटी. बेतिया के नरकटियागंज नगर के रामनगर के बेलासपुर गांव के एक मोहल्ले में एक लड़की की शादी की धूमधाम से तैयारियां चल रही थीं. लड़की के घर में शादी का माहौल था. जैसे ही दूल्हा पक्ष बारात लेकर दूल्हन के घर पर पहुंचे उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ.

रीति-रिवाज के मुताबिक, दूल्हे के घर वाले दुल्हन के लिए सोने के कुछ चांदी के कुछ आभूषण लाए थे. आभूषणों की चमक देखकर दूल्हन पक्ष के लोगों को शक हुआ कि आभूषण नकली हैं. जब आभूषण चेक कराए गए तो वह वास्तव में नकली मिले. इसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. 

फर्जी निकली लड़के की डिग्री
यही नहीं शादी पक्की करने के दौरान बताया गया था कि लड़के ने इंजीनियरिंग की है, लेकिन जब उसकी डिग्री देखी गई तो दूल्हा हक्का बक्का रह गया. उसकी डिग्री भी फर्जी थी. फिर क्या था, पूरा माहौल गरमा गया. हंगामा होने के बाद लड़का पक्ष के लोगों ने खुद स्वीकार कर लिया कि आभूषण नकली हैं. 

पूरी बारात को बनाया बंधक
इसके बाद लड़की पक्ष ने दूल्हा समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया. लड़की पक्ष ने लड़के वालों से कहा कि जब तक वे उनका पूरा खर्च, दहेज में दी गई रकम वापस नहीं देंगे तब तक उनको छोड़ा नहीं जाएगा.