IPL 2025

Bihar Politics: 'बंटवारा हो तो पूरा हो...' चाचा पारस पर बरसे चिराग, संपत्ति हड़पने का लगाया आरोप

Bihar Political Dispute: चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाचा पशुपति पारस परिवार में हर झगड़े की वजह हैं और उनके राजनीतिक और आर्थिक स्वार्थ परिवार को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

Imran Khan claims
Social Media

Bihar Political Dispute: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच संपत्ति को लेकर विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. चिराग ने चाचा पर सीधा आरोप लगाया कि वे सिर्फ राजनीतिक और आर्थिक फायदे के लिए परिवार को बांटने में लगे हैं.

'हर विवाद की जड़ चाचा पारस हैं' - चिराग

मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा, ''चाचा ही हर विवाद की जड़ हैं. पापा के निधन के बाद से ही उनकी नीयत संपत्ति हड़पने की रही है.'' उन्होंने यह भी बताया कि पहले उन्हें और उनकी मां को दिल्ली स्थित सरकारी बंगले से निकाला गया और अब उनकी बड़ी मां राजकुमारी देवी को शहरबन्नी स्थित घर से बाहर करने की कोशिश हो रही है.

बड़ी मां से मुलाकात, छलके आंसू

हाल ही में चिराग अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलने अलौली पहुंचे. बातचीत के दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. चिराग ने स्पष्ट कहा, ''अगर बंटवारा ही करना है तो शहरबन्नी से दिल्ली तक की हर संपत्ति में बराबरी चाहिए.''

कानूनी पेंच और राजनीतिक बवाल

बता दें कि राजकुमारी देवी ने देवरानियों पर प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है. वहीं, पारस ने चिराग पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ राजनीतिक सहानुभूति बटोरना चाहते हैं और वक्फ बिल का समर्थन कर अपने पिता के आदर्शों से मुंह मोड़ चुके हैं. इस पारिवारिक लड़ाई ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है, जिससे दोनों नेताओं का भविष्य प्रभावित हो सकता है.

India Daily