'तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया', बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव से क्यों बोले नीतीश कुमार, देखें वीडियो
नीतीश कुमार जब सदन में बोल रहे थे तब तेजस्वी यादव खड़े हो गए और बोलने लगे. इसपर नीतीश थोड़े गुस्से में दिखे. उन्होंने कहा कि आप लोग गड़बड़ करते हैं इसलिए आप लोगों को हटा दिया. दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए.
बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी. जब हम लोग आए को हालात सुधरे. लोग शाम के बाद घर से नहीं निकल सकता था. तुम्हें नहीं पता है.
नीतीश कुमार जब सदन में बोल रहे थे तब तेजस्वी यादव खड़े हो गए और बोलने लगे. इसपर नीतीश थोड़े गुस्से में दिखे. उन्होंने कहा कि आप लोग गड़बड़ करते हैं इसलिए आप लोगों को हटा दिया. दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए.
नीतीश कुमार ने कहा कि अब लड़का-लड़की या फिर महिलाएं भी रात के 12 बजे तक सड़क पर घूमती हैं. हमने ऐसा माहौल दिया है. पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी सब जानते हैं. पहले स्वास्थ केंद्र में मुश्किल से एक से दो मरीज आते थे. अब हजारों लोग इलाज कराने आते हैं.
नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को कहा कि तुम्हारे पिता को भी हमने ही बनाया था.तुम्हारे जात के लोग भी मको मना कर रहे थे. इस बात पर सदन में कुछ देर हंगामा होता रहा.