menu-icon
India Daily

Bihar: मना करने पर भी भाई को राखी बांधने चली गई पत्नी तो पति ने चूम लिया फांसी का फंदा, पैसे बने मौत का कारण

Bihar Crime News: रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के वैशाली जिले में एक पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. दरअसल, पैसा न होने की वजह से उसने पत्नी को मायके न जाने को कहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद पत्नी अपने भाइयों को राखी बांधने उनके घर चली गई. इस बात से नाराज पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bihar Crime News
Courtesy: Social Media

Bihar Crime News: 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के वैशाली जिले में एक पत्नी को उसके पति ने भाई के घर जाने से मना किया. पत्नी, पति की बात टालते हुए अपने भाई को राखी बांधने चली गई तो पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब घरवालों पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटडे का शव फंदे पर लटकता पाया. फांसे के फंदे पर शव को लटकता देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पति की आत्महत्या से पत्नी बेहाल हो गई है. 

यह घटना वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के नगमा गांव का है. यहां के लालेदव साहनी पत्नी के मायके जाने से बहुत गुस्सा थे. इसके चलते उन्होंने फांसी का फंदा ही चूम लिया. बेटे को खोने की वजह से घरवालों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. 

पैसे नहीं था इसलिए पत्नी को मायके जाने से किया था मना

मृतक के घरवालों ने बताया की पति ने पत्नी को पैसा न होने की वजह से मायके न जाने को कहा था लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही और अपने भाइयों को राखी बांधने चली गई. पैसे की तंगी के चलते पति ने अपनी पत्नी को जाने से रोका था. इसी कारण से उसने फांसी लगा ली. 

पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव 

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पुहंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बेलसर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने  घटना के बारे में बताते हुए कहा कि पति ने पत्नी को रक्षाबंधन के अवसर पर मायके जाने से मना किया था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ हुआ. झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई तो पति ने फांसी लगा ली.