राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और सांसद मीसा भारती ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लालू यादव को लेकर की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यह टिप्पणी केवल राजनीति के तहत की गई है और इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह की टिप्पणी को नकारते हुए कहा, "लालू जी को गाली देना अब लोगों का फैशन बन चुका है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये लोग सिर्फ झूठ बोलने आए हैं, जुमलेबाज़ी करेंगे और फिर जहां चुनाव होगा, वहां चले जाएंगे..तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी और लालू यादव के खिलाफ ऐसी बयानबाजी कोई नई बात नहीं है और इस तरह के आरोपों का राजनीति में कोई असर नहीं होने वाला है.
चुनावी वर्ष में देशभर के भाजपाई राजनीतिक पर्यटन के लिए अब बिहार आएंगे-जाएंगे, झूठी घोषणाएं करेंगे, लंबे-चौड़े दावे और वादे करेंगे लेकिन यह नहीं बतायेंगे कि:-
𝟏. केंद्र सरकार ने विगत 𝟏𝟏 वर्षों में गुजरात को विकास कार्यों के लिए कितनी धन राशि दी और बिहार को कितनी?
𝟐. विगत… pic.twitter.com/rDeEiEDyRr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 30, 2025
जानिए अमित शाह ने लालू यादव पर क्या आरोप लगाए?
रविवार (30 मार्च) को बिहार के गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लालू यादव और उनकी पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आरजेडी ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. लालू यादव ने तो गौ माता का चारा भी खा लिया." शाह ने यह भी आरोप लगाया कि लालू यादव ने केवल अपने परिवार के फायदे के लिए काम किया और बिहार की जनता को धोखा दिया.
सांसद मीसा भारती का अमित शाह के बयान पर पलटवार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी तीखा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "अमित शाह को यह जानना चाहिए कि जब लालू जी रेल मंत्री थे, तो उन्होंने बिहार में 3 नई फैक्ट्रियां स्थापित की थीं. इसके अलावा, जब लालू-रबड़ी की सरकार थी, तो उन्होंने बिहार में 6 विश्वविद्यालय बनाए थे. ऐसे में 7वीं यूनिवर्सिटी के बारे में अमित शाह को पटना आने से पहले कम से कम जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए थी.