बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां जुमई जिले में 55 साल की एक महिला के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. महिला के शिकायत पर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमुई के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी संतोष सुमन ने बताया कि बीते शुक्रवार को जमुई के मलाईपुर इलाके में 55 साल की एक महिला के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि शुक्रवार को तीन लोगों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया.
एसडीपीओ ने कहा कि पीड़िता का जुमई के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम भी लगी हुई है, जो घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रही है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है और पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
खबरों की माने तो 55 साल की महिला को नशेड़ी दरिंदों ने पहले बंधक बनाया, फिर मंदिर के बाउंड्री के अंदर महिला को घसीटकर ले जाकर उसके साथ गंदी करतूतों को अंजाम दिया. इस दौरान महिला के विरोध करने पर उसकी खूब पिटाई की गई.