क्रिकेट प्रेम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित रहे तो बेहतर है, लेकिन जब यह सट्टेबाजी का रूप ले ले तो इसके नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक ने क्रिकेट सट्टे में हुए नुकसान के बाद अपनी जान दे दी.
जानकारी के अनुसार माड़ीपुर रामजी रोड निवासी 25 वर्षीय रंजन कुमार ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले पर सट्टा लगाया था. दुर्भाग्यवश उसे भारी नुकसान हुआ जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया.
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे, जब रंजन की मां नीलम देवी घर के कामकाज से वापस लौटीं तो उन्होंने अपने बेटे को कमरे में गमछे के सहारे फंदे से लटका हुआ पाया. घबराकर उन्होंने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने सट्टा किसके माध्यम से लगाया था.
सट्टेबाजी का बढ़ता खतरा
क्रिकेट सट्टेबाजी का जाल तेजी से फैल रहा है और कई युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. एक छोटे से नुकसान से शुरू हुआ यह खेल कई बार जिंदगी को तबाही की ओर धकेल देता है. रंजन का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस उसके मोबाइल से यह जानकारी जुटा रही है कि आखिरी बार किससे बात की. किन-किन लोगों के संपर्क में था. ऑनलाइन सट्टा के लिए किन सट्टेबाजों के संपर्क में था. उस पर कर्ज को लेकर दबाव तो नही था. सट्टे के अलावा कोई और बात तो नहीं.