menu-icon
India Daily

बिहार में जुए की लत ने ली एक जान, 2 करोड़ का कर्ज और सुसाइड नोट में छुपी दर्दनाक कहानी

बांका के विजयनगर मोहल्ले में एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शव का पोस्टमार्टम बांका सदर अस्पताल में किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. पूरी जानकारी के लिए आप समाचार वेबसाइट पर जा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bihar news
Courtesy: social media

Bihar Suicide Case: बिहार के बांका शहर में एक दुखद घटना घटी है. 38 साल के सुशांत कुमार सिट्टू नाम के एक आदमी ने कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर ली. सुशांत ऑनलाइन गेम ड्रीम 11 से पैसा कमाना चाहता था, लेकिन वह 2 करोड़ रुपये के कर्ज में फंस गया. कर्ज के बोझ से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी. पुलिस को सुशांत का लिखा हुआ एक नोट मिला है, जिसमें उसने ऑनलाइन गेम और कर्ज के बारे में बताया है.

बिहार के बांका से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है. 38 की उम्र वाले एक व्यक्ति ने मंगलवार (4 मार्च, 2025) की शाम को सुसाइड कर लिया. बांका शहर के विजयनगर मोहल्ले के निवासी श्रवण शाह के बेटे सुशांत कुमार सिट्टू की पहचान हुई है. सुसाइड का कारण कर्ज बताया जा रहा है. मरने से पहले सुशांत ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने मरने की वजह बताई है.

सुशांत का सुसाइड नोट

सुशांत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि 2021 में जब लॉकडाउन लगा था, तब वह बांका आया था. यहां एक दुकान वाले ने उसे ड्रीम 11 और कैसीनो जैसे ऑनलाइन गेम खेलने की आदत लगा दी. इन गेमों में ज्यादातर हार ही होती थी, लेकिन कभी-कभी जीत भी जाता था. उसने बताया कि वह 5 हजार रुपये लगाकर 2 लाख रुपये तक जीत जाता था, जिससे उसे इसकी लत लग गई. इस तरह खेलते-खेलते आज की तारीख में उसे 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.

सुशांत ने यह भी लिखा कि उसने पहले दिवाकर यादव से ढाई लाख रुपये उधार लिए और फिर 50 हजार रुपये और लिए. उसने कहा कि इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है, कोई और नहीं.

सुशांत विजयनगर चौक पर ईंट का कारोबार करता था. उसके पिता श्रवण साह की शिवाजी चौक पर किराने की दुकान है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों से सुशांत ने कर्ज लिया था, वे लगातार पैसे मांग रहे थे. इसी तनाव में सुशांत ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.