बिहार के बेतिया में आग का कहर, दर्जनों घर जलकर खाक, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा

बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां भीषण आग की चपेट में आने से कम से कम एक दर्जन घर जलकर खाक हो गए. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. 

x

Bihar News: बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां भीषण आग की चपेट में आने से कम से कम एक दर्जन घर जलकर खाक हो गए. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. 

अभी तक इस अग्निकांड के कारणों और नुकसान की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हैं. 

आग का कहर

यह भीषण अग्निकांड मझौलिया प्रखंड में शनिवार को हुआ, जब अचानक आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपना सामान बचाने का मौका तक नहीं मिला. कम से कम एक दर्जन घर पूरी तरह जल गए, जिससे कई परिवार बेघर हो गए. आग की लपटों के साथ धुएं का गुबार पूरे इलाके में छा गया.