मियां-बीवी की लड़ाई में समधन की पिटाई, बेटी के ससुराल जाकर पिता ने की मारपीट

शिकायत में मधुरमाला देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे हिमांशु कुमार सिंह का प्रेम विवाह वर्ष 2020 में देवेंद्र राय की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुआ. शादी के कुछ दिन बाद ही बेटा और बहू के बीच झगड़े होने लगे. दोनों के बीच अनबन है और ठीक नहीं रहते. 22 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया.

Imran Khan claims
Social Media

लव मैरिज के बाद जब पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई तो बेटी के पिता उसके ससुराल जाकर समधन को ही पीट दिया. ये मामला बिहार के बेतिया का है. बेटी-दामाद की लड़ाई में समधन की पिटाई हो गई. ये मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है. पीड़िता ने  एफआईआर दर्ज कराई है.

शिकायत में मधुरमाला देवी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे हिमांशु कुमार सिंह का प्रेम विवाह वर्ष 2020 में देवेंद्र राय की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुआ. शादी के कुछ दिन बाद ही बेटा और बहू के बीच झगड़े होने लगे. दोनों के बीच अनबन है और ठीक नहीं रहते. 22 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो दोनों को समझा कर मामला शांत करा दिया. 

उनका कहना है कि बहू झगड़े के बाद मायके चली गई. कुछ समय बाद बहू पिता देवेंद्र राय और भाई अभयानंद राय के साथ वापस आई. अलमारी की चाबी मांगी और गाली देकर मारपीट करने लगे. उन्होंने हमें भी मारा और जमीन पर पटक दिया. अलमारी की चाबी लेकर  रखें एक लाख 63 हजार पांच सौ रुपये नकद और चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण निकालकर ले गए. 

India Daily