menu-icon
India Daily

कौन हैं IAS संजीव हंस, जिनके ठिकानों पर हो रही ED की छापेमारी, RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव से है कनेक्शन?

ED Raid On IAS Sanjeev Hans Hideouts: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने मंगलवार को बिहार के सीनियर IAS संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी की. संजीव हंस बिहार में एनर्जी डिपार्टमेंट के चीफ सेक्रेटरी हैं. जानकारी के मुताबिक, संजीव हंस के ठिकानों पर ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. संजीव हंस के साथ ही उनके प्राइवेट असिस्टेंट के घर पर भी ED ने छापेमारी की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 ias sanjeev hans
Courtesy: Social Media

ED Raid On IAS Sanjeev Hans Hideouts: बिहार के IAS अफसर संजीव हंस और झंझारपुर से पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर मंगलवार को ED की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. IAS अफसर संजीव हंस, गुलाब यादव के करीबी बताए जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक, गुलाब यादव और संजीव हंस पहले भी एक साथ विवादों में आ चुके हैं. दरअसल, एक महिला ने दोनों पर रेप का आरोप लगाया था. महिला का आरोप था कि 2016 में गुलाब यादव ने उन्हें राज्य महिला आयोग की सदस्य बनाने का झांसा दिया था और उसका शारीरिक शोषण किया था. जब महिला ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो गुलाब यादव ने उससे शादी कर ली. इसके बाद भी महिला ने शिकायत की बात कही, तो गुलाब यादव ने अपने पुणे वाले ठिकाने पर महिला को बुलाया, जहां आईएएस अधिकारी संजीव हंस ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

कौन हैं IAS संजीव हंस?

IAS संजीव हंस बिहार कैडर के अधिकारी हैं. 1997 बैच के IAS अफसर मौजूदा समय में बिहार एनर्जी डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं. संजीव हंस बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी भी हैं.

कौन हैं एक्स एमएलए गुलाब यादव?

गुलाब यादव झंझारपुर विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान गुलाब यादव झंझारपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन राजद ने ये सीट मुकेश सहनी की VIP को दिया था, जिसके बाद गुलाब यादव ने बगावत कर बहुजन समाज पार्टी से टिकट लेकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. 

गुलाब यादव की पत्नी अंबिका यादव एमएलसी हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं.

क्यों हो रही ED की छापेमारी?

जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED गुलाब यादव और IAS संजीव हंस के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इससे पहले संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर एक महिला ने रेप का आरोप भी लगाया था. जानकारी के मुताबिक, आईएएस अफसर हंस और पूर्व विधायक यादव के पुणे से लेकर पटना तक के कुल 12 ठिकानों पर ED की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी की है.