Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार (8 फरवरी) को भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दिए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही एनडीए बिहार में भी सरकार बनाएगी, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा,' " दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है... जय एनडीए (दिल्ली तो सिर्फ झलक है, बिहार अभी बाकी है. जय एनडीए)" मांझी ने ईवीएम और मतदाता सूची पर कांग्रेस के आरोपों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस शुरू से ही रोती रही है कि ईवीएम या मतदाता सूची में कोई समस्या है.
दिल्ली तो झाँकी हैं,
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 8, 2025
बिहार अभी बाक़ी है।
जय NDA…
जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं राहुल गांधी को सलाह देता हूं कि बोलने से पहले सोचें. उन्हें परिपक्वता हासिल करनी चाहिए, वह अब बच्चे नहीं रहे.
दिल्ली के गढ़ में भाजपा का दबदबा
दरअसल,भाजपा 1998 के बाद पहली बार दिल्ली में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है, चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के अनुसार भगवा पार्टी 70 विधानसभा सीटों में से 48 पर और आप 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, आप को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी सीटों - क्रमशः नई दिल्ली और जंगपुरा - से भाजपा के परवेश सिंह साहिब और तरविंदर सिंह मारवाह से हार गए.
आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रियों में से कौन जीता, किसकी हार?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली सरकार के चार में से तीन मंत्री जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बाबरपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. गोपाल राय ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार को 18 हजार वोट से मात दी. वहीं, दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है.