Bihar News: बिहार से एक अजीबो गीरब मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम के लिए लाई डेडबॉडी में अचानक जान आ जाती है. स्ट्रेचर पर लेटा शख्स उठकर खड़ा हो जाता है और कहता है, मैं जिंदा हूं. ये मामला नालंदा के सदर शरीफ अस्पताल का है. इस अप्रत्याशित घटना को देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हो गए. अस्पताल के अधिकारियों ने घटना के बारे में नालंदा पुलिस को सूचित किया.
नगर पुलिस स्टेशन के सहायक उपनिरीक्षक ब्यास प्रसाद ने कहा, "जब हम अस्पताल पहुंचे, तो हमने देखा कि राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. हमें संदेह था कि उसे दिल का दौरा पड़ा था."
पुलिस अधिकारियों के अनुसार व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था. उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि डेड बॉडी लेकर जा रहे अस्पताल स्टॉफ का हक्का बक्का हो गए. अचानक मरा हुआ व्यक्ति जिंदा हो गया. यह देखकर पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया.
रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति बाथरूम में बेहोश पड़ा मिला. चूंकि बाथरूम अंदर से बंद था, इसलिए अस्पताल कर्मियों ने समझा कि अंदर कोई मौजूद है. किसी अनहोनी की आशंका से वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधिकारी ने कहा व्यक्ति की जांच की जा रही है.
पुलिस के आने के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो एक व्यक्ति अंदर मिला. उसकी नब्ज टटोली गई, जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया. धीरे-धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिसके बाद उसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक यूनिट को बुलाया गया और पोस्टमार्टम जांच की तैयारी की गई. लेकिन, जैसे ही टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी, अचानक उसे मरे हुए व्यक्ति को होश आ गया. उसे जिंदा देखकर लोग चौंक गए. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से राकेश नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
अधिकारियों ने बताया कि राकेश को न तो हार्ट अटैक आया था और न ही उसे कोई बीमारी थी. वह किसी से मिलने अस्पताल आया था. नशे की हालात में वह पश्त था.