देशभर में जुमे के दिन होली के साथ तालमेल को लेकर नेताओं के बयानों पर मचा विवाद अभी शांत नहीं हुआ था कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा भी इस मुद्दे में कूद पड़ी हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जुमे की नमाज के समय को लेकर अपनी राय रखी. इस बीच मेयर ने कहा कि इसे किसी भी सूरत में बदला नहीं जा सकता. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि होली खेलने के समय में दो घंटे का ब्रेक लिया जाना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेयर अंजुम आरा ने कहा, "समाज में कुछ लोग असामाजिक होते हैं जो माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. इसलिए, जब जुमे की नमाज का समय होता है, जो 12:30 बजे से 2 बजे तक होता है, तो इस समय होली पर थोड़ी देर का ब्रेक लेना चाहिए. उनके अनुसार, इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.
जिला शासन को दी गई सुझाव
मेयर ने कहा, 'जैसे रमजान में मुहर्रम पड़ने पर समय में बदलाव किया जाता है, वैसे ही इस बार भी समन्वय जरूरी है. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से मस्जिदों और नमाजी स्थलों के पास विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.
बता दें कि, यह बयान दरभंगा में जिला शांति समिति की बैठक के बाद दिया गया. अंजुम आरा ने बताया कि उन्होंने अपने इस सुझाव को जिला शासन के सामने भी रखा है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिला शासन इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है.
राजनीतिक गर्मी: जेडीयू और बीजेपी के बीच टकराव
मेयर अंजुम आरा के इस बयान के बाद दरभंगा में राजनीतिक माहौल गरमा गया है. बता दें कि अंजुम आरा ने 2023 में अपने पति के साथ जेडीयू पार्टी में शामिल हुईं थी. वहीं, बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा, "होली पर कोई भी प्रतिबंध नहीं होगा. यह मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है, जो गजवा-ए-हिंद की मानसिकता रखती है.